अपना दल का आप से हुआ गठबंधन, अन्य के लिए विकल्प खुले
अयोध्या। किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि आयोग के गठन को अपना दल चुनावी मुद्दा बनायेगी। आम आदमी पार्टी से चुनावी गठबंधन फाइनल हो चुका है और अन्य दलों से सभी विकल्प खुले हुए हैं यह विचार डाक बंगला पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपना दल की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने व्यक्त किया।
उन्हों कहा कि लोक सभा चुनाव का बिगुल अपना दल प्रतापगढ़ में आयोजित 11 फरवरी की जनसभा से करीगी। जनसभा में आम आदमी पार्टी सहित अनेक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही कह चुकी हैं कि गठबंधन के लिए अपना दल के सभी विकल्प खुले हुए हैं। जो किसान एवं कमेरा समाज के हित की बात करेगा अपना दल उनके साथ जाने पर विचार करेगा। यदि गठबंधन नहीं हुआ तो जहां अपना दल का समर्थक वर्ग एक लाख से तीन लाख की तादाद में है ऐसी पूर्वी उत्तर प्रदेश की लगभग 30 सीटों पर अपना दल अपने प्रत्याशी उतारेगा।
फैजाबाद लोकसभा सीट पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि सीटों का निर्णय पार्टी का नेतृत्व तय करेगा। यदि फैजाबाद सीट हमारे खाते में आती है तो हम यहां से भी दमखम से चुनाव लड़ेगें। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मंच स्वामीनाथ पटेल, जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल, दयाराम पटेल, राजकुमार पटेल, चन्द्रकेश पटेल, रामसागर, विजय कुमार, विनायक, हरिश्चन्द्र पटेल, विसनाथ पटेल, अरूण वर्मा, राजपाल पटेल, कृष्ण पटेल, बृजेश पटेल, ईश्वरदीन पटेल, सोनू यादव, नीलम वर्मा, राम सनेही पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।