शिक्षक को नहीं है डिजिटल हाजिरी से परहेज, मिले 30 ईएल और हाफ सीएल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-शिक्षको ने सिटी मजिस्ट्रेट और बीएसए को सौपा ज्ञापन

 

अयोध्या।    शासन द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के मांगों का निस्तारण किए बिना डिजिटल हाजिरी लगाने के निर्णय के खिलाफ उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ के बैनर तले सैकड़ो शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में और जिला अध्यक्ष डॉ संजय सिंह के अध्यक्षता में इकट्ठा होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शासन के निर्णय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय कूच किया सिविल लाइन स्थित ईदगाह के पास शिक्षकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से 15 हाफ डे लीव, 30 ईएल, कैशलेस चिकित्सा, प्रमोशन व समायोजन,  वेतन विसंगति, परिषदीय विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति किया जाए, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को पूर्णतया मुक्त किया जाए, परिषदीय विद्यालयों की  समस्याओं को निस्तारित किया जाए और साल भर म्युचुअल ट्रांसफर खुला रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में विपरीत मौसम और विपरीत परिस्थितियों में ऑनलाइन हाजिरी देने में शिक्षकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में शिक्षकों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा

इसलिए शासन को इसे लागू करने पर पूर्ण विचार करना चाहिए क्योंकि आजादी के 70 साल बाद भी अभी तक गांव के रास्ते सुगम  नहीं  हैं। जिलामंत्री प्रेम कुमार वर्मा ने कहा की शासन की तानाशाही  रवैया बहुत ही खेद जनक है शिक्षको की समस्यायों को तत्काल निस्तारित  किए बिना ऑनलाइन हाजिरी लागू न करे। मांगे पूरी होने के पश्चात समस्त शैक्षिक कर्मचारी सरकार के निर्णय के साथ रहेंगे अन्यथा की स्थिति संघ द्वारा विरोध जारी रहेगा।

इसे भी पढ़े  विवाद में जानलेवा हमला,एक ही परिवार के चार घायल

ज्ञापन में प्रमुख रूप से जिलाकोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, रुदौली से आलोकेश रंजन, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव, मंत्री अशोक वर्मा, कोषाध्यक्ष फूलचंद हैरिंग्टनगंज ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत यादव मंत्री प्रमेश पांडे कोषाध्यक्ष फूलचंद सरोज,भास्कर यादव,मनुजेश यादव,अनुज सिंह अनूप द्विवेदी,अनिल पांडेय, संजीत यादव, बी.पी. दूबे, मिल्कीपुर ब्लाक अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मंत्री राजेश कुमार, राम नागीना, कमलेश गोस्वामी,बीकापुर से प्रियकान्त पांडेय, डी.डी उपाध्याय, गुलाबचंद्र,अखण्ड गौतम आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya