प्राथमिक शिक्षक संघ रूदौली ने प्रदान की 310500 रूपये की सहायता
अयोध्या। विगत दिनों स्कूल जाते समय मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हुए रुदौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय ललुआ पुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक आशीष सिंह की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी जिस पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की रूदौली शाखा ने सभी शिक्षकों के सहयोग से 310500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की इस अवसर पर रुदौली के खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी रूदौली ब्लाक के अध्यक्ष अविनाश पांडे ब्लॉक मंत्री सत्येंद्र पाल सिंह ब्लॉक कोषाध्यक्ष मोहम्मद गयास शिक्षक नेता अशोक यादव राम सुरेश आदि मौजूद थे।