in

प्राथमिक शिक्षक संघ के बदायूं जिलाध्यक्ष का निलम्बन निरस्त करने की मांग

-शिक्षकों ने प्रदर्शन कर डीएम प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। जिलाध्यक्ष बदायूं का निलम्बन तत्काल निरस्त नहीं किया गया तो हजारों की संख्या में शिक्षक अयोध्या से बदायूं कूंच करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने उक्त बातें कहीं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बदायूं के हठवादी रवैए की निंदा करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को बदले की भावना से झूठे एवं अनर्गल आरोप लगा कर ’शिक्षक दिवस’ पर दोबारा निलंबित किया जाना शर्मनाक है।

अनुभवहीन बीएसए की कार्यप्रणाली से शासन -प्रशाशन एवं विभाग की बदनामी हो रही है। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से शिक्षक एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी नें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राप्त किया। जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि ज्ञापन में बदायूं बी एस ए स्वाति भारती के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने तथा जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं संजीव शर्मा का निलंबन निरस्त जाने की मांग की गई है।

ऐसा न होने पर बदायूं बेसिक शिक्षाधिकारी के विरूद्ध धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।इस अवसर पर । पंकज द्विवेदी,धीरज शुक्ल, अविनाश पांडे,आरिफ खान, जय हिंद सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, मुकेश प्रताप सिंह, अनिल सिंह, शैलेंद्र वर्मा,अरविंद पाठक,समीर सिंह ,संजय सिंह, उद्धव श्याम तिवारी ,पंकज पांडेय,,रविन्द्र गौतम,सत्येंद्र पाल सिंह, भगवती यादव,महेंद्र यादव,भगवती गुप्ता,प्रवेश कुमार,शैलेंद्र सिंह,धर्मवीर चौहान,अभिषेक यादव,संतोष वर्मा,  अमरेंद्र सिंह,संचराज वर्मा,अनिल सिंह,विद्या यादव,अर्चना शर्मा, चंद्ररीता, विजयलक्ष्मी सिंह सरिता,राम सुरेश,मो गयास,वीरेंद्र पाण्डेय,आलोक द्विवेदी,जितेन्द्र वर्मा,सुशांत कुमार,पप्पू कुमार, धर्मेंद्र पांडे समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  डीएम ने सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की किया समीक्षा

What do you think?

Written by Next Khabar Team

एसएसपी ने इनायत नगर थाने का किया औचक निरीक्षण

श्रद्धा के चरमोत्कर्ष के साथ संपन्न हुआ जन्माष्टमी पर्व