वादा निभाओ रैली की तैयारी में जुटा प्राथमिक शिक्षक संघ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पुरानी पेंशन बहाली मंच की रैली 8 को

फैजाबाद। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले आगामी 8 अक्तूबर को लखनऊ के मान्यवर कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित वादा निभाओ रैली को सफल बनाने हेतु मुहिम तेज। प्राथमिक शिक्षक संघ एवं मंच के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी शिक्षक संघ की ब्लाकवार बैठके करके भीड़ जुटाने की जुगत में लग गए है, तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष एवं मंच के जिला संयोजक ओपी सिंह ने भी परिषद के घटक संगठनों के पेंच कसना शुरू कर दिया है।नयी पेंशन योजना के बदले पुरानी योजना लागू करने की मांग को लेकर अरसे सें आंदोलनरत संगठन भारी भीड़ जुटा करके अपनी ताकत दिखाकर संदेश देना चाहते है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को नजरंदाज करना आसन्न लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल के लिए घातक हो सकता है।मांग को लेकर सूबे के मान्यताप्राप्त कर्मचारी संगठनों व शिक्षक संगठनो के अलावा यूपी पीसीएस एसोशिएशन, उप्र राजस्व प्रशासनिक अधिकारी संघ एवं उप्र खंडशिक्षाधिकारी संघ जैसे अधिकारी संगठन भी एकमंच पर लामबंद हैं।केंद्रीय विभागों के नार्दनरेलवे मेन्स यूनियन एवं आलइंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन के समर्थन से इनकी उम्मीदों को पंख लग गए हैं।
मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने बताया किइसके पूर्व एकदिनी धरना व तीन दिनी वहिष्कार आंदोलन की सफलता से स्वयं प्रमाणित है कि कार्मिकों मे नयी पेंशन को लेकर जबर्दस्त गुस्सा है। रैली में इक्यावन बस के साथ-साथ छोटे चैपहिया वाहनों व रेलों द्वारा भीड़ ले जाने की रणनीति बनायी गयी है।प्राथमिक शिक्षक संघ नेे सोहावल ब्लाक इकाइ की बैठक करके तैयारी की शुरुआत की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सत्ता के पूर्व किए वादे के तहत पुरानी पेंशन लागू कर देना चाहिए क्योंकि वादा करने वाले केंद्र व प्रदेश के जिम्मेदार पदों पर आसीन हैं।नीलमणि त्रिपाठी,अजीत सिंह,ज्ञानस्वरूप,चक्रवर्ती सिंह,शैलेंद्र वर्मा,समीर सिंह,देवनारायन,जमाल अहमद, राजेश साहू समेंत सैकड़ों शिक्षक बैठक में मौजूद रहे।, उप्र विद्यालय निरीक्षक संघ, राजकीय शिक्षक संघ, महाविद्यालय कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, लेखपाल संघ, गा्रम पंचायत अधिकारी संघ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी संघ, स्टेनोगा्रफर संघ, कलेक्टेट मिनीस्टीरियल कर्मचारी संघ, वाहन चालक संघ, गन्ना पर्यवेक्षक संघ, राजस्व अमीन संघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एशोसिएसन, गा्रम्य विकास अधिकारी संघ, एक्सरे टेक्नीशियन, कोषागार संघ, सिंचाइ विभाग कर्मचारी संघ, कलेक्टेट कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, विकास भवन कर्मचारी संघ, यूपी एजूकेशन मिनीस्टीरियल संघ,, बोरिंग टेक्निीशियन संघ, आइटीआइ कर्मचारी संघ, नरेंद्रदेव कषि विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ, श्रम विभाग कर्मचारी संघ एवं सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारी नेताओं ने भीड़ जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya