भाजपा राज में कायम हो रहा जंगलराज: जनवादी

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

जनौस ने की कामरेड दिलीप पर हुए हमले की निन्दा

फैजाबाद। भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि प्रदेश व जिले में जंगलराज हो गया है रामपुरभगन के वरांव ब्रांच के कार्यकर्ता कामरेड दिलीप कुमार गौड़ की आबकारी पुलिस और शराब ठेकेदार सुरेन्द्र सिंह द्वारा जानलेवा हमला निंदनीय है संगठन कड़ी आलोचना करता है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाह की मांग करता है।
उन्होंने कहा कि 19 सितम्बर को 2 बजे के करीब कामरेड दिलीप गौड़ अपने घर के बगल अपने खेत के पास भैस चरा रहा था ,वही बगल में पुलिस की मिलीभगत से कच्ची शराब का व्यवसाय होता है अचानक आबकारी पुलिस और देशी शराब ठेकेदार अपने 5,6 सेठाइन के साथ वहां पहुंचे शराब पीने वाले भाग गए ।लेकिन साथी दिलीप गौड़ जो अपनी भैस चरा रहा था उसके पास पहुंचकर गाली गलौज और मारना शुरू कर दिए बुरी तरह घायल हो गया उसकी गोहार सुनकर उनकी माँ पहुंची तो उसको भी भद्दी भद्दी गाली देने लगे और धकेल दिए जिसमे मां को काफी चोट आई,इसी बीच गांव के लोग आने पर ये सब भाग गए।पीड़ित तारुन थाना गया लेकिन ठेकेदारों के दबाब में थानाध्यक्ष मुकदमा दर्ज नही किया।संगठन कल पीड़ित साथी के घर जाएगा।
सोमबार 24 सितम्बर को 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एसएसपी व जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही करने की मांग करेगा औए अगर कार्यवाही दोषियों के खिलाफ नही होती तो संगठन अन्दोलन करने पर बाध्य होगा।

इसे भी पढ़े  चुनाव आयोग से तैनात तीनों चुनाव प्रेक्षकों के साथ नियुक्त किए गए सहायक

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya