अवैध पिस्टल व चोरी की बाइक बरामद
फैजाबाद, लखनऊ व सुल्तानपुर के जनपदों में दर्ज हैं 14 मुकदमें
फैजाबाद। खण्डासा थाना क्षेत्र के डबल नहर पुलिया के पास दो वर्षों से फरार 25 हजार का ईनामी बहुनामी बदमाशा विक्रम सिंह उर्फ लाल साहब उर्फ ठाकुर को पुलिस ने शनिवार की भोर मेें घेरकर धर दबोचा। गिरफ्तार किये गये बदमाश के पास से एक अदद अवैध पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार मंे पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि मुखबिर खास ने सटीक सूचना दिया कि खण्डासा थाना के सतनापुर के पास दो वर्ष से फरार बदमाशा विक्रम सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ग्राम पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी स्वाट, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह व थानरा खण्डासा के थानेदार अवनीश कुमार चैहान के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार की सुबह लगभग 4.10 बजे घेरकर विक्रम सिंह को धर दबोचा। घेराबंदी के दौरान विक्रम सिंह ने अपनी पिस्टल से पुलिस बल पर फायर भी किया परन्तु किसी को काई क्षति नहीं पहुंची।
पकड़े गये अपराधी के विरूद्ध कोतवाली नगर फैजाबाद में एक, खण्डासा थाना में पांच, पटरंगा थाना मंे एक और सुल्तानपुर के हलियापुर थाना में तीन मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। विक्रम सिंह पर कुल 14 मुकदमें कायम है। पटरंगा थाना में दो लाख 70 हजार की हुई लूट में भी विक्रम सिंह वांछित था तथा इसपर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। विक्रम सिंह के विरूद्ध खण्डासा थाने में 141/18, आईपीसी की धारा 307 मु.अ.स. 143/18 आम्र्स एक्ट की धारा 3/25 व मु.अ.सं. 144/18 आईपीसी की धारा 41/411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है एसएसपी ने विक्र सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.