खाले का पुरवा काण्ड को लेकर भाकपा करेगी आन्दोलन
फैजाबाद। अयोध्या नगर स्थित खाले का पुरवा मे गत 28जून को दोपहर बाद लगभग चार बजे नगर कोतवाली पुलिस द्वारा धावा बोलकर ग्रामीणो को मार पीट कर उत्पीड़न के मामले मे दोषियो के खिलाफ कार्रवाई के लिए भाकपा आन्दोलन करेगी। पार्टी के नेता सूर्य कान्त पाण्डेय एवं राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता मे यह जानकारी दिया ।नेताओ ने आरोप लगाए कि उक्त गांव मे चकबंदी चल रही है ।इस हालत मे किसी भी भूमि की पहचान बदल नही सकती है ।जिन पीड़ित के छप्पर जलाए गए उसकी तीसरी पीढ़ी यहा निवास कर रही है ।खतौनी मे बकायदा यह भूमि आबादी दर्शाई गई है । अयोध्या कोतवाली पुलिस भू-माफियाओ से मिलकर पीडितो को जबरन बेदखल कर रही है ।
भाकपा नेताओ का प्रतिनिधि मंडल गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करके उनकी सच्चाई प्रेसवार्ता मे बताया कि गांव मे दर्जनो लोगो को सरकारी आवास आवंटित किया गया है पर पुलिस के दबाव मे नही बनने दिया जा रहा है ।सरकारी नल सड़क के अलावा सभी के पास मतदाता पहचान पत्र राशन कार्ड आधार कार्ड सहित वह सभी सरकारी रिकॉर्ड पीड़ित परिवार के पास है जो यह साबित करने के लिए काफी है कि यह एक आबादी क्षेत्र के स्थाई निवासी है ।
घटना के पूर्व पुलिस इनके परिवार के लोगो को पंचायत के नाम पर बुलाकर कोतवाली मे बैठाकर तब लगभग पचासो जवाब कयी दरोगा के साथ गांव मे धावा बोलकर मारती पीटती है तथा छप्पर जला देती है ।कण्डी खरीदने आए एक बाहरी आदमी को भी गिरफ्तार कर लेती है ।एक महिला जिला अस्पताल मे भर्ती है दर्जनो लोगो को चोट लगी है। नेताओ ने आरोप लगाया कि प्रशासन भू-माफियाओ के इशारे पर गरीबो को उजाड़ने मे लिप्त है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पीडितो को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी । पत्रकार वार्ता मे का कप्तान सिंह, देवेश ध्यानी, विकास सोनकर भी मौजूद थे ।घटना के जिम्मेदारो पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाकपा मंगलवार 3 जुलाई को दोपहर बाद तीन बजे घटनास्थल पर सभा करेगी ।