in

पीएनसी ने जगह-जगह जलवाया अलाव

-अलाव में इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी आग को सेंक कर ठंड से कर रहे हैं बचाव

मिल्कीपुर । अयोध्या-रायबरेली फोरलेन 330 ए का निर्माण कार्य कर रही संस्था पीएनसी ने मिल्कीपुर के दर्जनों स्थानों पर अलाव जलवा कर लोगों को ठंड से राहत दिया है। पीएनसी संस्था के परियोजना प्रमुख केपीएस भदौरिया के निर्देशन व प्रशानिक प्रबंधक पीके त्रिवेदी के नेतृत्व में अयोध्या रायबरेली फोरलेन पर स्थिति विभिन्न स्थानों, चौराहों पर लकड़ी जलवाकर आम जनमानस को ठंड से बचने का प्रयास किया है।

जिसमे इंसानों के साथ पशु पक्षी भी शरीर सेंक कर ठंड से अपनी जीवन रक्षा कर रहे है।इनायतनगर बाजार में जल रहे अलाव के पास एक बंदर कई घंटों तक आग सेंकता रहा और फिर चला गया।इसी तरह छुट्टा पशु और कुत्ते रात के समय इन स्थानों पर आग सेंक कर से अपनी जान बचा रहे हैं।

इस भीषण ठंड में चेतना शून्य हो चुके प्रशासन द्वारा प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था न किए जाने के कारण ठंड से जूझ रहे लोगों व जीव जंतुओं को पीएनसी द्वारा जलवाया गया अलाव राहत की संजीवनी दे रहा है।मिल्कीपुर क्षेत्र में पीएनसी के इस कार्य की चहुंओर सराहना की जा रही है ।

इसे भी पढ़े  डीएम ने सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की किया समीक्षा

What do you think?

Written by Next Khabar Team

मृतक के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय

जन समस्याओं के निराकरण की उठाई मांग