-गमगीन माहौल में दफन हुए ताजिए
मिल्कीपुर। अयोध्या जिले की संवेदनशील कर्बलाओं में से एक खिहारन कर्बला में गमगीन माहौल में ताजियाओं को दफन किया गया। मिल्कीपुर के उपजिलाधिकारी राजीव रतन सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी संख्या में ताजियों को दफनाया गया।ताजिया जुलूस के रास्ते में कर्बला से 300 मीटर पहले काली माता देवस्थान स्थित पीपल की डाल को लेकर पूर्व में वर्षों में हुए सांप्रदायिक तनाव के दृष्टिगत मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
यहां प्रशासन की अगुवाई में जुलूस को शांतिपूर्वक ढंग से पीपल के पेड़ के पास से गुजार कर कर्बला पहुंचाया गया।इससे पहले पुलिस को अयोध्या रायबरेली फोरलेन पर 2 किलोमीटर के क्षेत्र में चल रहे ताजिया जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद खिहारन में चारों दिशाओं से ताजिया जुलूस कई गांवों की मिश्रित आबादी के बीच से होते हुए कर्बला में पहुंचा। जुलूस में शामिल युवाओं ने जमकर ढोल तासे और नगाड़े बजाए। देर शाम मगरिब के समय सैकड़ो की संख्या में मौजूद अकीकतमंदो ने कर्बला में फातिया पढ़कर अपनी-अपनी ताजियाओं को गमगीन माहौल में सुपुर्द खाक किया।
ताजिया जुलूस को संपन्न कराने में प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अभिमन्यु शुक्ला,चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी,राजस्व निरीक्षक गंगाराम पांडेय,लेखपाल जगदंबा प्रसाद,राहुल यादव,निरीक्षक दिनेश कुमार,उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, शिव सागर चौधरी,दयाशंकर तिवारी,देवव्रत यदुवंशी,विनोद कुमार प्रजापति दलबल के साथ मुस्तैद रहे।