-संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने उप गन्ना आयुक्त व नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल ने उप गन्ना आयुक्त से मिल कर किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। मांगपत्र के माध्यम से जिन किसानों को अभी तक एक भी गन्ना पर्ची नहीं मिल पायी है उन्हें तीन दिवस के भीतर गन्ना पर्ची उपलब्ध कराने, गन्ना क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर अनियमिताओं को रोकने, स्थानीय किसानों के गन्ने की खरीद प्राथमिकता के आधार पर कराने और गन्ना तौल के समय बढ़े हुए गन्ने की खरीद कराए जाने की मांग की गई। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा उठाए गए समस्याओं को उप गन्ना आयुक्त ने गम्भीरता से लेकर वार्ता की और सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
उप गन्ना आयुक्त ने कहा कि जिन किसानों को गन्ना पर्ची अभी तक नहीं मिल पायी वे प्रार्थना पत्र के साथ मिलें, उन्हें तत्काल पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी तथा स्थानीय किसानों का गन्ना प्राथमिकता के आधार पर क्रय करने हेतु मिलों को निर्देशित भी किया। प्रतिनिधि मण्डल में मोर्चे के संयोजक मयाराम वर्मा, भाकियू के कमला प्रसाद बागी, भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, माकपा जिला सचिव अशोक यादव, संयुक्त मंत्री किसान सभा विनोद सिंह, मजदूर नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।