in ,

मोदी के जुमलों से छुटकारा पाना चाहती है जनता: आनन्द सेन

????????????????????????????????????

2014 में किये गये वादे आजतक नहीं हुए पूरे : तेजनारायण पाण्डेय

अयोध्या। केन्द्र की मोदी सरकार ने पाॅंच वर्षों में कुछ भी नहीं किया। 2014 में किये गये वादे आज तक पूरे नहीं हुए। यह बातें पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने देवकाली में आयोजित एक सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि देश की जनता को नये-नये लोक-लुभावने जुमलों से भ्रमित किया जाता रहा। कभी मेक इन इण्डिया तो कभी डिजिटल इण्डिया और अब नये भारत का भी जुमला बोल दिया। सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने कहा कि मोदी के जुमलों से देश की जनता छुटकारा पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की जनता को धोखा देने के लिये बड़ी-बड़ी योजनाओं के शिलान्यास के नाम पर सरकारी धन से सभाओं का आयोजन कराकर भाजपा व आरएसएस का प्रचार किया गया। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि अयोध्या विधान सभा में जनसम्पर्क अभियान के दौरान कई स्थानों पर सभायें हुईं जिसमें देवकाली, शहनवाॅं, तकपुरा, कुशमाहा, दर्शननगर, सिरसिण्डा, सरायरासी, पूरा बाजार, ताहिरपुर बरौली, रोशननगर, खुशहालगंज, सनैसा, दतौली आदि स्थानों पर गठबन्धन के प्रत्याशी श्री सेन व पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय की अयोध्या विधान सभा के अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू की अगुवाई में सभायें हुईं। प्रवक्ता ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव मिल्कीपुर विधान सभा, बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप आनन्द रूदौली विधान सभा व रालोद के जिलाध्यक्ष चैधरी रामसिंह पटेल ने बीकापुर विधान सभा में जोन व सेक्टर प्रभारियों के साथ अलग-अलग बैठकें की। महानगर के कई सेक्टरों में सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, बसपा महानगर अध्यक्ष जुनेद राईन व रालोद महानगर अध्यक्ष अरविन्द सिंह महन्थ की अगुवाई में टीम ने डोर टू डोर जनसम्पर्क हुआ।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

निष्प्रयोज्य सामग्री से कैंडल बनाने का दिया प्रशिक्षण

पैसा दुगना करने वाली कंपनी एलबीआर वाई पर कार्यवाही की मांग