गरीबों व गरीबी से जूझ रहे लोगों के हालत सुधारने में मिलेगी मदद
अयोध्या। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित न्यूनतम आय योजना जिसके तहत गरीब परिवारों को 72 हजार सालाना आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा पर आभार जताते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ध्महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पाठक ने इसे एक क्रांतिकारी ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा निश्चित रूप से इससे गरीबों व गरीबी से जूझ रहे लोगों की हालत सुधारने में मदद मिलेगी। दोनों नेता कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस से बात करते हुए कही ,उक्त नेताओं ने कहा कि गरीबों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेश की महत्वाकांक्षी योजना से गरीब खुशहाल होंगे उनके बच्चे पढ़ाई लिखाई करके अपने पैरों पर खड़े होकर और देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे !नेताओं ने कहा कांग्रेसी इसके पहले भी सामाजिक उत्थान के लिए कई कदम उठाए चाहे वह मनरेगा हो, भोजन का अधिकार शिक्षा का अधिकार हो सूचना का अधिकार हो ,यह सारी योजना कांग्रेस ने अपने शासन में शुरू की जो आज गांव देहात में रहने वाले लोगों के सामाजिक आर्थिक बदलाव का प्रमुख कारण बनी है! उन्होंने कहा कांग्रेस ने केवल घोषणा ही नहीं की बल्कि समय मिलने पर उसे लागू करा मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया जो राज्यों में सरकार बनने के 10 दिन के अंदर ही पूरा करके अपना वादा निभाया। नेताओं ने कहा कांग्रेसी जुमले झूठे वादों पर नहीं चलती बल्कि देश में आम आदमी की खुशहाली की बात करती है और गरीबी खत्म करना चाहती है! इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य केके सिन्हा ,उग्रसेन मिश्रा ,प्रवक्ता शीतला पाठक, पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ पूर्व सांसद आलिया जुबेरी ,पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला ,पिछड़ा वर्ग विभाग के जय करण वर्मा, मंसाराम यादव, महानगर उपाध्यक्ष दानिश दिया, वेद कुमार सिंह कमल, प्रवीण श्रीवास्तव, भीम शुक्ला, डॉक्टर विनोद गुप्ता ,सुरेश सिंह, बसंत मिश्रा ,दलित प्रकोष्ठ के रामकरण कोरी ,राम सागर रावत, शशि प्रकाश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रहे।