फैजाबाद। भागीदारी आन्दोलन मंच व कुशवाहा महासभा के तत्वाधान में विभिन्न मांगो को लेकर तहसील सदर तिराहा पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता मंजू मौर्य ने किया।
सभा को सम्बोधित करती हुई मंजू मौर्य ने कहा कि मौर्य, कुशवाहा, काछी, सैनी, प्रजापति, कंहार, पाल, चैरसिया जैसी सैकड़ों जातियां आजादी के 70 साल बाद भी शिक्षा और रोजगार से वंचित हैं यदि सरकार ने ध्यान दिया होता तो यह जातियां भी सामाजिक आर्थिक और राजनीति क्षेत्र में विकास करतीं। समय की मांग है कि अपने अधिकारों के लिए हम संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के नेता उन्हीं लोगों के पिछलग्गू बने हैं जो पिछड़ी जातियों का शोषण कर रहे हैं। ऐसे नेताओं का वहिष्कार करना पड़ेगा। मंच के जिलाध्यक्ष डा. आर.के. प्रजापति, ने कहा कि अपनी हिस्सेदारी पाने के लिए उठो जागो और आगे बढ़ो तभी आपको सामाजिक और राजनैतिक अधिकार मिलेगा।
विचार व्यक्त करने वालों में विरोन्द्र भार्गव प्रजापति, शिव सामंत मौर्य, मनभावन मांझी, दीपक मौर्य, श्रीकांत मौर्य, उमेश गौतम, रवि सोनकर, रवि मौर्य, अकिंत गोस्वामी, किरन मौर्य, अनीता मौर्य आदि शामिल रहे।
0