श्रमण संस्कृति महोत्सव व बहुजन मैत्री सम्मेलन का हुआ आयोजन
फैजाबाद। श्रमण संस्कृति रक्षा न्यास के तत्वाधान में मंगलम गेस्ट हाउस में श्रमण संस्कृति महोत्सव व बहुजन मैत्री महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भिक्खु सुमित रत्न खेरा ने कहा कि भारत को पुनः बौद्धमय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विभिन्न संगठनों में बंटे बहुजन समाज को एकजुट करना होगा जिसके लिए 7 जनवरी से मण्डल मुख्यालयों में प्रोजक्टर द्वारा बहुजन समाज के महापुरूषों का इतिहास बताने का सिलसिला शुरू किया गया है।
महोत्सव का आरम्भ धम्म गीत, महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पांजलि के साथ किया गया। बुद्ध वंदाना त्रिसरण और पंचशील का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज की दीनहीन भावना, संकीर्ण विचारधारा को समाप्त करने का आहवान किया। 25 सक्रिय उपसकों को धम्म रत्न व 25 उपासकों को समाज रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. रमापति भाष्कर, जियालाल, राम दुलारे बौद्ध, राजेश नन्द, जगदीश बौद्ध, ए.के. नन्स, हुबराज, जेपी चैधरी, शिवाजी कुशवाहा, विनीता कुशवाहा, सुरेन्द्र गौतम, आर.बी. टंडन, विमला भारती, आर.एस. गोविन्द, मस्तराम बौद्ध, किन्नर गुलशन बिन्दू, मुजम्मिल फिदा आदि उपस्थित रहे।