गोसाईगंज। समाजसेवी हनुमान सोनी की तत्परता से गुमशुदा कल्पना मिली अपने माता पिता से वाकया कुछ इस तरह है कि कल्पना नाम की एक लड़की परिक्रमा में अपने परिवार से बिछड़ कर टैक्सी वाले की समझने में गलती होने के कारण गोसाईगंज पहुंच गई भीटी तिराहे पर उतरते ही वह घबराई और हताश निगाहों से चारों तरफ देख रही थी इतने में समाजसेवी हनुमान सोनी को सूचना मिली वह तुरंत ही उस लड़की के पास आए और उसे कोतवाल थाना गोसाईगंज सुरेश पांडे से संपर्क कराया कोतवाल और हनुमान सोनी की तत्परता से चंद ही घंटों में जनपद के अन्य स्थानों से संपर्क कर उस बिछड़ी हुई बालिका को अपने परिजनों से मिलाने का काम किया है समाजसेवी के इस कृत्य की सराहना समाज के तमाम बुद्धिजीवियों ने की है दूसरी तरफ उस बालिका के परिवार के लोगों ने उनको आशीष दिया।
Check Also
स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
गोसाईंगंज। थाना महराजगंज इलाके में निर्माणाधीन बाईपास पर तीव्र रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार …