गोसाईगंज। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की हर उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को मया ब्लाक के संमथा ढाबा से क्षेत्र में कमल संदेश बाइक रैली गोसाईगंज विधानसभा के तीन मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओ ने हजारों की संख्या में बाइक रैली निकाली। कमल संदेश बाइक रैली टंडौली, राममहर, पकरेला, गोसाईगंज होते हुए गद्दोपुर महिला महाविद्यालय में जाकर समाप्त हुई वहां पर रैली का स्वागत स्वागत सांसद हरिओम पांडे ने किया। रैली में गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप खब्बू तिवारी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ बाइक चलाई। उनके साथ बाइक पर मया मंडल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह गुड्डू मौजूद रहे। रैली का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू कर रहे थे। रैली में विधानसभा संयोजक दान बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह गुड्डू, पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे, गोसाईगंज विधानसभा विस्तारक अजय शुक्ला, शेखर जायसवाल, रमेश सिंह, अशोक वर्मा, डॉ मगन लाल वर्मा, राममोहन भारती, शत्रुघ्न मोदनवाल, रामजी द्विवेदी, संजय पराग अरविंद अर्पिण, बजरंग चौरसिया, अवधेश स्वर्णकार, राजू शर्मा, बिन्नू सिंह राजेश तिवारी दिनेश जयसवाल समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यकर्ताओं से बाइक रैली निकालते हुए भाजपा की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया।
Check Also
स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
गोसाईंगंज। थाना महराजगंज इलाके में निर्माणाधीन बाईपास पर तीव्र रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार …