कहा- काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ सकती
फैजाबाद। भाकपा नेता और अयोध्या से उम्मीदवार रहे क्रांतिसेवी सूर्य कांत पाण्डेय ने आरोप लगाया कि भाजपा की सहयोगी संस्था विहिप पर अल्पसंख्यकों को भयभीत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आए दिन अयोध्या में वेमतलब आयोजन करके भीड़ का भय पैदा किया जा रहा है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि भाजपा संगठनों द्वारा किसी प्रकार का आयोजन जिससे किसी समुदाय में भय और आतंक कायम हो सरकारी आतंकवाद की श्रेणी में आता है। इस प्रकार के आयोजन को सर्वोच्च न्यायालय को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए। बाबरी मस्जिद के पक्षकार द्वारा अयोध्या छोडने की धमकी को गंभीरता से लेने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सत्ता के लिए यह एक चुनौती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और इसके संगठन चुनाव के पूर्व मंदिर राग अलापने के फार्मूले को ही दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काठ की हाडी दुबारा नहीं चढ़ सकतीं है। साम्प्रदायिक राजनीतिक करने वालों को फैजाबाद में मुहतोड़ जबाब मिलेगा।