अयोध्या। अमर शहीद हेमु कालाणी के 96वीं जयंती पर तहसील स्थित हेमू कालाणी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा मण्डल महामंत्री ओम मोटवानी ने कहा कि मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में फांसी के फंदे को चूमने वाले कालाणी ने अंग्रेजी हुकूमत केा नाको चने चबवा दिया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष व महानगर संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ दिनेश जायसवाल ने कहा कि कालाणी का बलिदान युवाओं को राष्ट्रवाद के प्रति सदैव उत्प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पार्षद ओम प्रकाश अंदानी ने कहा कि भारत माँ के वीर अमर सपूत को शत्-शत् नमन है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिन्धु सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मध्यान्, सौरभ लखमानी, भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष व अधिवक्ता राजीव शुक्ला, अधिवक्ता धुनष जी श्रीवास्तव, अधिवक्ता अजय रस्तोगी, महामंत्री प्रमोद मौर्या, भाजपा नेता अजय ओझा, किशन मौर्या, सुखदेव रावलानी, जितेश राजपाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad हेमु कालाणी के 96वीं जयंती हेमू कालाणी को याद कर किया गया नमन
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …