मुम्बई विश्वविद्यालय को हराकर डा. राममनोहर लोहिया अवध विवि बना विजेता
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर के खेल प्रांगण में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय महिला खो-खो प्रतियोगिता के समापन के दिन अवध विश्वविद्यालय ने मुम्बई विश्वविद्यालय को खो-खो महिला प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हराकर इतिहास रच दिया। अवध विश्वविद्यालय में पहली बार अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित, प्रो एस एन शुक्ला प्रति कुलपति, विशिष्ट अतिथि निशि पांडेय, संदीप सिंह ओएसडी की उपस्थिति में सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। कुलपति प्रो0 दीक्षित ने विजेता टीम को 51 सौ की व्यक्तिगत राशि देने की घोषणा की और कहा कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा और सभी विजेता टीमों को जीत की बधाई दी।
प्रति कुलपति प्रो एसएन शुक्ला जी ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि लगभग सभी टीमें बराबर थी लेकिन भाग्य के साथ ना होने के कारण थोड़े अंतर से पीछे रह गई। आज नहीं तो कल वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से विजय प्राप्त करेंगीं। क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रो0 आर0 के0 तिवारी ने भी कार्यक्रम में खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन सचिव डॉ0 संतोष गौड़ ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। प्रतियोगिता में डॉ0 मुकेश वर्मा एवं डॉ0 संतोष गौड़ ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया।
निर्णायको की भूमिका में अंतरराष्ट्रीय निर्णायक राजेश कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी और राष्ट्रीय निर्णायक राकेश यादव , डॉ सीमेन्द्र विक्रम सिंह,डॉ जीतेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ सतीश चंद्र श्रीवास्तव,मुकुल जठलान, चंद्रशेखर, कयामुद्दीन,नवनीत, सरवरे आलम संतोष सिंह , जगेसर सैनी, विनोद कुमार , राजेंद्र प्रताप सिंह, नवीन वर्मा अरविंद यादव , ओम शिव तिवारी, मंजीत, रंजीत, बृजेश कुमार यादव, अमित मिश्रा, एवं राम बहादुर पाल रहे। इस अवसर पर प्रो आर एन राय प्रो एस के रायजादा प्रो एम पी सिंह हिमांशु शेखर सिंह, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, डॉ शैलेन्द्र वर्मा योगेश्वर सिंह,डॉ वीरेन्द्र वर्मा डॉ मनीष सिंह, डॉ अनिल मिश्र डॉ कपिल राणा, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अनुराग पांडे, डॉ बृजेश यादव , डॉ संघर्ष सिंह डॉ प्रतिभा त्रिपाठी,देवेंद्र वर्मा,मोहिनी पांडे सुशील, दीपक रोहित पाल, ज्ञान,उदय और बड़ी संख्या में स्वयं सेवी और खेल प्रशंसक उपस्थित रहे।