नीति आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की उम्र घटाना अन्याय, छेड़ा जायेगा आन्दोलन
अयोध्या। नीति आयोग द्वारा लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से घटाकर 27 वर्ष किया जाना अभ्यर्थियों के पेट पर लात मारना है। मोदी सरकार के इस फैंसले की जितनी निन्दा की जाय कम है। यह विचार तिरूपति सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में डा. राममनोहर लोहिया अवध विवि कार्य परिषद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैंसले के विरोध में शीघ्र ही व्यापक आन्दोलन छेड़ा जायेगा साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन देकर घटाई गयी उम्र को पूर्वत करने की मांग की जायेगी। उन्होंने बताया कि वह सभी विश्वविद्यालयों में जाकर आन्दोलन की जमीन तलाश करेंगे और एक बड़ा आन्दोलन तबतक छेड़ा जायेगा जबतक नीति आयोग अपना फैंसला रद्द नहीं करता।