पटरंगा थाना के बाकर पुर गांव के पास हुआ हादसा
रूदौली। पटरंगा थाना अन्तर्गत लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाकर पुर के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंतिरित होकर पेड़ से टकऱा गया जिसमें चालक व परिचालक गम्भीर रूप सें घायल हो गयें।जिन्हे इलाज कें लियें सीएचसी मवई एम्बूलेंस सें भेजवाया गया है।
जानकारी कें अनुसार शनिवार की सुबह लगभग चार बजें पटरंगा थाना के अंतर्गत लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहा था कि बाकर पुर गांव कें पास पहुंचते ही एक दूसरें ट्रक नें साइड मार दिया जिससें ट्रक अनियंत्रित होकर नीचें की ओर भागा यह देख चालक अपने परिचालक संग नीचें कूद गयें और ट्रक की विशालकाय पेड़ सें जोर दार टक्कर हो गयी।जिसमे ट्रक कें परखच्चे उड़ गये।घटना की सूचना डायल 100 को दी गयी।डॉयल 100 ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को एम्बूलेंस की मदद सें इलाज कें लिये सीएचसी मवई भेजवाया।इस दुर्घटना में चालक पुष्पेन्द्र कुमार 21 वर्ष निवासी तखत पुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी व परिचालक नीलेष कुमार उम्र 25 वर्ष जो भी पुष्पेन्द्र कें गांव का ही निवासी है।परिचालक नीलेष नें बताया कि गड़गांव सें पाइप लाद कर मुजफरपुर जा रहे थे। इस घटना कें बावत पटरंगा थाना प्रभारी बृजेश सिहं सें बात की गयी तो उन्होनें बताया कि जानकारी है मौकें पर पुलिस बल भेजा गया है।