राहुल गाँधी के पाँच दिवसीय जन्मदिवस का हुआ समापन
फैजाबाद। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पांच दिवसीय 48वाँ जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजक युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में संदेशात्मक रूप से मनाया गया। 19 जून दिन मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन बेहद ऐतिहासिक रूप से मना। पांचवे व आखिरी चरण में लोकसभा महासचिव अविनाश कुशवाहा के संयोजन में “जन जागरण सभा” आयोजित की गयी । जन जागरण सभा का आयोजन सोहावल ब्लाक के सत्ती चैरा क्षेत्र में किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस परिवार ने एकजुट होकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया वही जनसभा के माध्यम से आगामी चुनाव में जनता के बीच अपना संदेश भी ज्ञापित किया । जन जागरण सभा में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की दीर्घायु के लिए पांच दिवसीय आयोजन को सफल बताया वही उन्होंने सत्ता में काबिज बीजेपी की केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा की आज किसान और नौजवान परेशान है, केंद की मोदी सरकार ने किसानों और नौजवानों से झूठे वादे करके उन्हें धोखा देने का काम किया है। अब किसानों और नौजवानों ने इस सरकार को बदलने का मन बना लिया है, आने वाला समय कांग्रेस का है। साथ ही कहा कि नौजवान अब परिवर्तन चाहता है । पांच दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजक व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला ने जन जागरण सभा मे अपने संबोधन में कहा कि युवा कांग्रेस की टीम ने समाजिक कार्यों के माध्यम से राहुल गांधी जी का ऐतिहासिक जन्मोत्सव मनाया है, उन्होंने आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते हुए कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी जी को देश का और निर्मल खत्री जी को फैजाबाद का प्रतिनिधित्व सौंपकर उन्हें जन्मदिन का तोहफा दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के 48वें जन्मोत्सव कार्यक्रम की विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम चरण में वृक्षारोपण के साथ जन्मोत्सव की शुरुआत हुई तो वही दूसरे चरण में ईद के पावन मौके पर बड़ी बुआ स्थित यतीमखाने में बच्चो को ईदी में खाद्य सामग्री वितरण की गई एवं उसी दिन जिले के कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर मंत्रोउच्चरण से हवन पूजन कर दीर्घायु की कामना भी की गई। तीसरे चरण में अयोध्या स्थित श्रीराम अवध अंध ज्ञान विद्यालय मे छात्रों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तो वही चैथे चरण में रक्तदान महादान के रूप में सामाजिक कार्य करते हुए कांग्रेस परिवार ने रक्तदान भी किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 48वाँ जन्मोत्सव आयोजक युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में सफलता पूर्वक मनाया गया । पांच दिवसीय जन्मदिन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, प्रदेश सचिव सुनील पाठक, शैलेंद्र मणि पांडेय, सोहावल ब्लाक अध्यक्ष अनूप वर्मा, जिला सचिव लाल मोहम्मद, पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान, युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष रणजीत सिंह, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष उमर मुस्तफा, प्रवक्ता मो॰ शरीफ, महासचिव राकेश तिवारी, किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष कुँवर उपेन्द्र प्रताप सिंह, कुन्दन सिंह वर्मा, अमित वर्मा, सौरभ वर्मा, लोकेश तिवारी, आशीष गुप्ता, प्रभाष श्रीवास्तव, आदित्य शुक्ला, अरुण पाठक, सर्वेश पाठक, शोभित शुक्ला, अर्जुन वर्मा, अनूप मिश्रा, संदीप यादव, सावन शर्मा , अभिषेक सिंह, निखिल शर्मा, सैयद सलार सैफ, निधिश प्रताप सिंह, आदि ने अपनी उपस्थिति देकर अतुलनीय सहयोग प्रदान किया ।