फैज़ाबाद। विशेष मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर छूटे हुए मतदाता जो 18 वर्ष पुरे कर रहे है उनका नाम मतदाता सूची में डलवाने के लिए बूथ का निरीक्षण करते हुए सदस्य विधान परिषद् लीलावती कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यही एक रास्ता है कि गरीबो, पिछडो, वंचितों, एवं महिलाओ को मतदान के सहारे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । श्रीमती कुशवाहा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि बाबा साहेब डा० भीमराव आंबेडकर ने संविधान बनाकर सभी लोगो को बराबरी का दर्जा देने का प्रयास किया परन्तु कुछ चंद लोग इ० वी० एम० मशीन के सहारे सत्ता पर कब्ज़ा कर गरीबो, पिछडो, कि आवाज का दमन करना चाहते है। सदस्य विधान परिषद् ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर रामनगर साकेत के बूथ नंबर ७४ पर जो बी० एल० ओ० है साधना पांडेय ू/व सुनील कुमार पांडेय का ही नाम मतदाता सूची से बहार है। यही नहीं मोहल्ले का मोहल्ला सूची से गायब कर दिया जा रहा है। श्रीमती कुशवाहा ने यह भी कहा कि वोटर लिस्ट को भी आधार कार्ड से जोड़ना चाहिए जिससे फर्जी को रोका जा सके । बी० एल० ओ० साधना पांडेय, शैल कुमारी, भीमल कुशवाहा, रामशबद यादव, सत्यप्रकाश यादव, महमूद, गोलू, विकास यादव, संजय यादव, विराट, संदीप मिश्रा, विकास तिवारी, बालक मौर्य आदि लोग मौजूद रहे ।
एमएलसी लीलावती ने बूथों का किया निरीक्षण
10
previous post