कहा पूरे प्रदेश में डर व भय का माहौल
फैजाबाद। जुल्म अत्याचार के खिलाफ सभी वर्गों के लोग एक मंच पर आकर आवाज उठायें। यह बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन पाशा ने कहीं। मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शादमान खान के आवास कसाबबाड़़ा में एक बैठक हुई जिसका संचालन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ चाॅंद ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष पाशा ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है। बेगुनाहों का फर्जी एनकाउन्टर करके उनका खून बहाया जा रहा है जिससे पूरे प्रदेश में डर व भय का माहौल बन गया है। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि जुल्म अत्याचार के खिलाफ एक संस्था का गठन किया गया है जिसका नाम ‘‘एक आवाज’’ है। उन्होंने कहा कि फर्जी एनकाउन्टरों में जिन बेगुनाहों की जाने चली गयी हैं उसकी जाॅंच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और एनकाउन्टर में मारे गये बेगुनाहों के परिवारजनों को मुआवजा मिलना चाहिए। बैठक का संचालन कर रहे अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष आसिफ चाॅंद ने कहा कि लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद आदि जनपदों में फर्जी एनकाउन्टर की घटनायें हुई हैं। इस प्रकरण को लेकर एक आवाज संस्था का प्रतिनिधि मण्डल लखनऊ महामहिम राज्यपाल से मुलाकात करेगा। बैठक में मौजूद सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि एक आवाज नाम की संस्था में सभी जाति, धर्मों के लोगों को शामिल किया जा रहा है। बैठक में माजिद खान, अरूण सिंह टोनी, दीपक शुक्ला, राहुल यादव पिन्टू, हामिद जाफर मीसम, सनी यादव, कामिल हसनैन, मकसूद अली, शाह फैसल, मोहम्मद जावेद, शारिब हुसैन, वारिस राईनी, फहीम अंसारी, मोहम्मद इरशाद, बब्लू खान, गफ्फार उर्फ लकी, अहमर खान, शेरू भाई, तालिब खान आदि मौजूद थे।