फैजाबाद। कांग्रेस पार्टी ने इस देश को एक नौजवान प्रधानमंत्री के रूप में स्वर्गीय राजीव गांधी को दिया था, जिन्होंने नौजवानों के लिए दो महत्वपूर्ण काम किए, नंबर 1- मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने का काम किया ,नंबर दो -नई शिक्षा नीति बनाई जिसमें जोड़ा गया वोकेशनल शिक्षा इसमें एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था बनाई गई जिससे इस देश का नौजवान कुछ सीख कर के रोजगार पा सके और अपने परिवार का जीव को पार जन सुनिश्चित कर सके, उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर छात्र नेताओं राकेश वर्मा, दीपक वर्मा, शुभम शर्मा, समरजीत वर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस जनों को कांग्रेश पार्टी में शामिल कराते हुए कही कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान ने किया तथा संचालन युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने कांग्रेस पार्टी में शामिल युवा नेताओं का स्वागत करते हुए उनकी प्रत्येक लड़ाई में उनके साथ खड़ा रहने का वादा किया इस मौके पर शामिल प्रमुख लोगों में गौरव मिश्रा, शरद शर्मा, विपुल वर्मा ,अजय वर्मा ,विनोद कुमार, शिव कुमार रावत, विष्णु निषाद ,सुधांशु शर्मा ,आलोक वर्मा, संतोष कुमार, सौरभ तिवारी शैलेंद्र मिश्रा, शक्ति मिश्रा, रवि वर्मा, महेश रावत, प्रदीप वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे इस मौके पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेस जनों में पूर्व विधायक माधव प्रसाद ,इंद्र प्रताप सिंह लल्ला, जनार्दन सिंह ,मंसाराम यादव ,महेश वर्मा ,हरगोविंद वर्मा, पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान ,शैलेंद्र मणि पांडे, मोहम्मद आरिफ प्रवीण श्रीवास्तव, चंद्रपाल चतुर्वेदी आदि प्रमुख लोग रहे।
छात्र नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
8