गरीबों, मजलूमों के रहनुमा थे मित्रसेन यादव : राममूर्ति वर्मा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

चौथी पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किये गये कामरेड मित्रसेन यादव

संघर्ष करने वाले साथियों को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर स्मृति चिन्ह और पौधा भेंटकर किया गया सम्मानित

अयोध्या। गरीबों, मजलूमों के रहनुमा के रूप में पिछले 50 वर्षों से अधिक समय तक जनपद में ही नहीं पूर्वांचल में अपने जाने पहचाने तेवर के लिये विख्यात पूर्व सांसद स्व. मित्रसेन यादव बाबूजी के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर यह कहना काफी मुश्किल है कि बाबूजी के बारे में चर्चा कहॉं से शुरू की जाय। यह बातें चौथी पुण्यतिथि के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने मिल्कीपुर के कल्याणपुर स्थित किसान इण्टर कालेज में आयोजित श्रद्धांजलि में कहीं। उन्होंने कहा कि बाबूजी महान कर्मयोगी और महान योद्धा थे। उन्होंने हमेशा संघर्ष का रास्ता अपनाकर गरीबों, मजलूमों को न्याय दिलाने का काम किया। चौथी पुण्यतिथि के संयोजक पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि बाबूजी ने अन्तिम क्षणों तक संघर्ष किया। उन्होंने आह्वान किया कि बाबूजी के तेवरों और संघर्षों के रास्ते से ही परिवर्तन होगा। विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा और हीरालाल यादव ने कहा कि स्व0 मित्रसेन यादव हमेशा एक जननायक, लोकनायक तथा एक अडिग प्रहरी की भॉंति जीवन पर्यन्त मुकाबला करते रहे। उन्होंने हमेशा संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर गरीबों को न्याय दिलाया। इस मौके पर पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि बाबूजी के बताये हुए रास्ते पर ही चलकर गरीबों को न्याय मिल सकता है। वर्तमान में देश व प्रदेश की सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कर उनका उत्पीड़न कर रही है। चौथी पुण्यतिथि के सह संयोजक ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर अतिथियों ने स्व0 मित्रसेन यादव के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि व्यक्त की और कार्यक्रम के पहले पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव व जिला पंचायत सदस्य इन्दुसेन यादव और उनके परिजनों ने हवन, पूजन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। पुण्यतिथि के अवसर पर बाबूजी के साथ संघर्ष करने वाले साथियों को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर स्मृति चिन्ह और पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में राम सजन यादव, जगदम्बा यादव, मनीराम यादव, राम बहादुर यादव, जोखूराम, जमुना सांई, श्रीपाल दादा, चन्द्रभान, मुनौवर अली, निशात खान, रामसिंह, रामदीन कोरी, ओरौनी पाल, जमुना प्रसाद तिवारी और कामरेड जमुना सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश इंसान व अध्यक्षता चौधरी महेन्द्र प्रताप ने की। श्रद्धाजंलि व्यक्त करने वालों में निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, सूर्यकान्त पाण्डेय, कमलासन पाण्डेय, एजाज अहमद, आनन्द सिंह मिन्टू, कृष्ण कुमार पटेल, लल्लन कोरी, रोली यादव, साहबलाल यादव, रामगोपाल कोरी, रामअचल यादव, संजय यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष आभाष कृष्ण यादव, संजय यादव, कमर राईन, जय प्रकाश यादव, अनिल यादव बब्लू, लड्डूलाल यादव, पारस यादव, तरजीत गौड़, रामजनम वर्मा, अभय यादव, हाजी असद अहमद, मोहम्मद असलम, ओपी पासवान, हरेन्द्र यादव, अशोक वर्मा, राम बक्श यादव, शिवबरन यादव पप्पू, राम नरेश गुप्ता, सुड्डू मिश्रा, मोहम्मद रईस, मुनव्वर अली, हनीफ अंसारी, सनी यादव आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya