The news is by your side.

लापता वृद्ध का खेत में अंग विहीन मिला शव

मिल्कीपुर-फैजाबाद। थाना इनायतनगर की पुलिस चैकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के पाराताजपुर मे स्थित प्रीतम बाबू ब्रिक फील्ड के बगल शनिवार की सुबह एक लाश देखी गई। सूचना पर पहुंचे चैकी प्रभारी राजेश यादव ने आसपास के लोगों से पहचान करवाया तो पता चला कि मृतक ग्राम पाराताजपुर पूरे शादी का निवासी लगभग 60 वर्षीय बेलबंदी पुत्र ठनगनी है। जो पिछले एक सप्ताह से गायब था। पुलिस ने शव का पँचनामा करके घर वालों के सुपुर्द कर दिया।घटनास्थल पर भाजपा नेता देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, पूर्व प्रधान पाराताजपुर राम बरन मिश्र, धरम चन्द्र अग्रहरि ने पहुंच कर मृतक के परिवार को ढाढस बधाया।
शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने देखा की प्रीतम बाबू ब्रिक फील्ड के पश्चिम खेत में एक शव पडा हुआ है। जिसके दोनों पैर के दोनो पन्जे गायब थे एवं बाया हाथ भी नहीं था लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चैकी पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान करवाई तो पता चला कि विगत 1 सप्ताह से गायब पूरे शादी पाराताजपुर निवासी वेलबंदी का शव है। लगभग दो-तीन दिन पूर्व हुई मौत के कारण ही शव फूल गया था। जिससे शव की पहचान नहीं हो पा रही थी ग्रामीणों ने लूंगी के आधार पर शव की पहचान की। ग्रामीणो ने बताया कि लगभग तीन महीने से मृतक का दिमागी सन्तुलन ठीक नहीं था और एक सप्ताह से वह घर से गायब था। वहीं लोगों का कहना है कि जिस खेत मे मृतक का शव पाया गया है।वह ब्रिक फील्ड के बगल ही स्थित है।जहाँ लेबरों की बराबर आवाजाही रहती है। लेकिन शुक्रवार को वहाँ कोई शव नही देखा गया था। शनिवार को सुबह मिले शव के दोनों पैर के दोनों पन्जे व बायां हाथ गायब था। और शव दो तीन दिन पुराना दिख रहा था। फिलहाल लुन्गी के आधार पर हुई पहचान के बाद पुलिस ने शव का पँचनामा करवाकर शव घरवालों को सौप दिया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.