फैजाबाद। कैंट थाना क्षेत्र के दत्ता का पुरवा निवासी वृद्ध को उदंड सांड ने रौंद डाला। परिवारीजन आनन फानन में उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।
60 वर्षीय वृद्ध जगदम्बा यादव पशुपालक थे और दूध का कारोबार करते थे। दत्ता का पुरवा स्थित अपने घर से जैसे ही जगदम्बा यादव दूध का डिब्बा लेकर गली में निकले उसी समय अचानक गाय को दौड़ा रहे सांड ने उन्हें रौद डाला। गम्भीर रूप से घायल जगदम्बा यादव को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया परन्तु उनके जीवन की रक्षा नहीं की जा सकी।
Prev Post
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.