हीरो कम्पनी की बाइक व स्कूटर केवल आधार कार्ड व फोटो देने पर आधे घंटे में डाऊन पेमेण्ट पर उपलबध
अयोध्या। सोहावल चौराहे पर वंशादि मोटर्स ने दो दिवसीय 18 व 19 मार्च मेगा लोन एवं एक्सचेंज मेले का आयोजन किया है। जिसका उद्घाटन चन्द्र प्रकाश गुप्ता व तरूण मित्तल की उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान गब्बर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेले में हीरो कम्पनी की मोटर साइकिल व स्कूट केवल आधार कार्ड व फोटो देने पर ही हीरो फिन कार्प व श्रीराम फाइनेन्सर के द्वारा मात्र 30 मिनट में व कम डाऊन पेमेंट पर गाड़ी उपलब्ध करा दी जा रही थी।
इसी मेगा लोन मेले में कम्पनी द्वारा किसी भी मोटर साइकिल व स्कूटर की खरीद पर 2000 रूपये की नगद छूट दी जा रही है, साथ ही किसी भी कम्पनी की पुरानी स्कूटर एक्सचेंज करने पर नये स्कूटर के दाम में 6000 रूपये की छूट दी जा रही है, साथ ही मिलेट्री, पुलिस व होमगार्ड विभाग व ट्रैफिक पुलिस के लिए स्कूटर व मोटर साइकिल खरीदने पर 1500 रूपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।