समाजवादी संत सभा की हुई बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

जन समस्यओं का निराकरण न हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन

अयोध्या। समाजवादी संत सभा के केन्द्रीय कार्यालय नजर बाग हनुमान गढी में संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त भवनाथदास की अध्यक्षता व राम बक्श यादव के संचालन में एक बैठक आहुति की गई जिसमें महगाई, टेक्स, बिजुली का बिल चार गुना, गृह टेक्स 15 गना जो बढा है सरकार वापस ले वर्ना संत महन्त रोड पर निकल कर धरना प्रदर्शन कर ने के लिए बाध्य होगे। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव चलरहा है नवरात्रि के पाश्चात्य संत महन्त सपा के पक्ष में प्रचार प्रसार करगे जब तक अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री नही बना दूगा तब तक हम लोग चयन से नही बैठूंगा।
बैठक में महन्त राम प्रकार दास रामबैदेही मन्दिर, महन्त राम सुभग दास महन्त राम सुभग दास, महन्त राम उदार दास, आचार्य अवधेश दास, महन्त शिवराम दास, महन्त सियाबर दास, बिश्मभरदास, नागा राम बालक दास, नागा आनन्द दास, प्रेम शंकर दास, पंचम दास, हंसदास, अमरनाथ पटेल, संदीप दास बाबा गोबिंद दास, देवानन्द दास, बिनय दास, आदि संत महन्त लोगो ने अपने बिचार रख्खे।

इसे भी पढ़े  'पति,पत्नी और वो' की लहर, ढा रही कहर : डा. आलोक मनदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya