रज्जन की पुत्री के विवाह का उठाया खर्च
अयोध्या। मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने मवई थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव की वनराजा बस्ती में सोमवार अग्निकांड को सज्ञान में लिया। जिसमें उपरोक्त बस्ती के सातो परिवारो के घर, कपड़ा, बिस्तर, अनाज व हजारो रूपये के अन्य समान आग की भेंट चढ़ गया। इसी गाँव में रज्जन की पुत्री का विवाह भी 8 मार्च, 2019 को सुनिश्चित किया गया था, बिटिया के विवाह के लिए उन्होनें पाई-पाई जोड़कर जेवर, शादी के समान व 20 हजार रूपये का इन्तजाम किया था, जो आग लगने से उनकी आँखो के सामने सब जलकर स्वाह हो गया।
मरवांड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास अग्रवाल व महामंत्री सजन अग्रवाल ने उपरोक्त दुखद घटना के प्रति अपनी संवेदना जताई एवं रूदौली उप जिलाधिकारी सुश्री ज्योति सिंह एवं रूदौली के प्रतिश्ठित एवं समाज सेवी डा0 निहाल रंजा के माध्यम से अग्निपीड़ितो को मिलकर उनके नुकसान का आकलन किया एवं सभी सात घरो को उपरोक्त गाँव जा कर बर्तन, खाद्य-सामग्री एवं अन्य आवष्यक वस्तुऐं उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह एवं डा0 निहाल रंजा की उपस्थिति में वितरित किया, इसके अतिरिक्त रज्जन लाल की पुत्री के विवाह हेतु दूल्हा-दूल्हन के आवश्यक वस्त्र, पलंग, गद्दा-रजाई, साइकिल, जेवर-पायल, बिछियां, बरातियों के स्वागत हेतु समस्त खाद्य सामग्री एवं तिलक हेतु नगदी भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास अग्रवाल एवं महामंत्री सजन अग्रवाल के अतिरिक्त गिरधारी लाल अग्रवाल, मक्खन लाल झुनझुनवाला, मुरलीधर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नरेन्द्र सिंघल, रवि डालमिया, संजय श्रीवास्तव, अरूण सिंघल, अजय सिंघल एवं अषोक मेहता इत्यादि ने अपना सहयोग प्रदान किया।