in ,

सरयू नदी में युवक ने  लगाई छलांग, हुई मौत

-भरी दोपहरी में पंप कैनाल पर नहाने आए थे 6 युवक

सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के गांव बैदरापुर से भरी दोपहरी पंप कैनाल पर नहाने आए 6 युवकों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। तीन घंटे के अथक प्रयास से पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर अपने पांच अन्य साथियों के साथ एक कार से सरयू में नहाने निकले गांव निवासी सुभम निषाद 18 वर्ष पुत्र सुभाष निषाद ने पंप कैनाल के निकट ही नदी में छलांग लगाई थी। इसके सभी साथी तैर कर दूसरे किनारे जा पहुंचे लेकिन शुभम तैरना न जानने के कारण डूब गया।

इसके अन्य साथियों ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दिया तब गोताखोरों के साथ खोज बीन शुरू हुई करीब 3 घंटे के प्रयास में घटनास्थल से 50 मीटर पर ही शव बरामद हो गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि युवक के अन्य साथी बाबी पुत्र राम चरन, सुभम पुत्र विनोद सहित पांच अन्य से मामले की पड़ताल की जा रही है डूबे युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर रौनाही पुलिस के साथ प्रशिक्षु सी ओ अरुण कुमार, सैकड़ों ग्रामीण परिजन मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मीडिया जगत में हो रहे बदलावों ने कॅरियर को जन्म दिया : डॉ. प्रदीप कुमार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अयोध्या धाम में ऐतिहासिक महत्व के पौराणिक स्थलों का किया जा रहा जीर्णोद्धार

अयोध्या में शुरू हुई ऑन्कोलॉजी की ओपीडी सेवाएं