-टक्कर के बाद शव के दो टुकड़े हो गए एक अरकुना चौराहे पर और दूसरा मुबारकगंज चौराहे पर गिरा
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अरकुना चौराहा पर एक महिला रोडवेज की चपेट में आ गयी।जिससे उसकी दबकर दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिये भेजा है।
रविवार की सुबह सनाहा गांव निवासी बीतना 55 वर्ष पत्नी जग जीवन यादव राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अरकुना चौराहा पर सड़क पार कर रही थी।
इसी बीच अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके शव के दो टुकड़े हो गये।एक टुकड़ा अरकुना चौराहे पर दूसरा मुबारकगंज चौराहे पर जा गिरा। हलका इंचार्ज हरे कृष्णा ने बताया कि शव दो टुकड़े में हो गया था।जिसको इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।