-पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पांडेय ने परिवार के लिए 50 लाख मुआवजे की किया मांग
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के समाहा कला में एयरपोर्ट के लिए खोदवाए गए नाले में गिरकर बुधवार की देर रात एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजन रात भर उन्हें खोजते रहे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। गुरूवार की सुबह उनका शव घर के बगल ही नाले में पड़ा मिला तो हलचल मच गई। काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और आक्रोश जताया।
गांव निवासी 45 वर्षीय रामचरन यादव बुधवार की रात घर से निकले थे। इस बीच संदिग्ध परिस्थितियों में घर से सटे हुए नाले में गिर गए। सुबह काफी संख्या में परिजन और ग्रामीण एकत्र हुए और पुलिस बुलवाई गई। मृतक के भाई राम मूरत यादव ने बताया कि प्रशासन ने नाला खोदवाया और खुले में ही छोड़ दिया है। आने-जाने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है। इस वजह से यह मौत को दावत दे रहा था। प्रशासन के अनदेखी की वजह से हादसा हुआ है।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शिवचरण की नाले में गिरकर मौत की सूचना आज सुबह पुलिस को मिली। वह शाम को घर से निकला था। घटना उसके घर के सामने ही हुई है। इस बीच घटना स्थल पर सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर दुख जताया। उन्होंने घटना की क्षति पूर्ति के रूप में सरकार से की 50 लाख रुपए का मुआवजे देने की मांग की है। घटना अयोध्या कोतवाली के समाहा कला गांव का है। उन्होंने कहा कि यह घटना अधिकारी एवं ठेकेदार के गठजोड़ के कारण हुई है। काम में लापरवाही होना, काम सही से न होना, काम व्यवस्थित न होना और काम की सही निगरानी न होने की वजह से किसान शिवचरन यादव जी की जान गयी है। पवन पांडेय ने कहा कि हमारी प्रशासन से माँग जो भी लोग दोषी है उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।