ग़ज़ा में एक शिविर पर हुए इसराइली हमले में हमास के संचालन वाली पुलिस के प्रमुख और उनके एक सहयोगी समेत 11 लोग मारे गए हैं.
हमास संचालित गृह मंत्रालय ने पुलिस बल के महमूद सलाह और हुसाम शाहवान की ‘हत्या’ की निंदा की है. उनका कहना है कि वे लोग “अपने मानवीय और राष्ट्रीय कर्तव्य का पालन कर रहे थे.”
हमास के डॉक्टरों ने कहा कि दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास अल-मवासी में रात भर हुए हमले में तीन बच्चों और दो महिलाओं समेत 9 अन्य लोग भी मारे गए हैं.
इसराइली सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने शाहवान को निशाना बनाकर हमला किया था.
इसराइली सेना ने आरोप लगाया था कि वो एक “चरमपंथी” थे जिन्होंने ग़ज़ा में इसराइली बलों पर हमले की योजना बनाने में हमास की सैन्य शाखा की मदद की थी.
7 अक्तूबर 2023 को इसराइल पर हमास लड़ाकों के हमले के बाद इसराइल ने हमास को हराने के लिए एक अभियान शुरू किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधकों को पकड़ लिया गया.
रिपोर्टों के मुताबिक़ गुरुवार को ग़ज़ा में इसराइली हमलों में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
ग़ज़ा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ 7 अक्तूबर 2023 से लेकर अब तक 45 हज़ार 580 से भी ज़्यादा लोग ग़ज़ा में मारे गए हैं.