भगवान सहस्त्रार्जुन की मनाई जयंती

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गोसाईगंज। राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती वुद्धवार को रामबली नेशनल इंटर कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश जायसवाल के निवास स्थान पर धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में गोसाईगंज जायसवाल समाज के सभी नागरिक गण उपस्थित रहे। सर्व प्रथम राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी चित्र पर तिलक तिलक लगाकर दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल व श्री प्रकाश जायसवाल अविनाश अन्शू जायसवाल चेतना मंच के अध्यक्ष संदीप जायसवाल संतोष जायसवाल दिनेश जायसवाल मनोज जायसवाल रवि उर्फ गुड्डू जायसवाल सोनू जायसवाल मनीष सतीश समनील सहित आदि जायसवाल समाज के लोगों ने भगवान राजराजेश्वर के चित्र के सामने फूल अर्पित कर माला पहनाया। कार्यक्रम का संचालन संतोष जायसवाल ने किया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज के कुल देवता भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की संसार के कल्याण के लिए अनेकों गाथाएं वर्णित हैं, जिनका अनुसरण करके हम आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है जायसवाल चेतना मंच के युवाओं को हमारे समाज के लोग सहयोग करें। जयसवाल समाज के यह बच्चे जहां भी कहेंगे हम इनके लिए खड़े रहेंगे। इनके उल्लास को देखकर इनके कार्यशैली को देख कर हमारे समाज लिए बड़े गौरव का विषय है। इस तरह जागरूक होकर समाज के बारे में सोच रहे हैं। हम लोग कहीं अपनी कमी कहेंगे हमारे समाज में कभी दिनों से समाज हीनता रही इस के लिए बहुत सारे प्रयास किए लेकिन किसी कारणों से अवरुद्ध हुआ। मैं यह चाहता हूं कि जयसवाल समाज के जितने बुजुर्ग वार हैं बड़े लोग हैं इन बच्चों को अपनी प्रेरणा दे। जो ये जयसवाल समाज को बढ़ाने का कार्य करें। इसका हम लोग समाज में अपनी उपस्थिति का एक आकार होने का गौरव अलग होता है। जयसवाल समाज गोसाईगंज क्षेत्र में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां जयसवाल समाज का वर्चस्व ना हो हम सब को एक होकर जयसवाल समाज को आगे बढ़ाने का काम हमें करना चाहिए। हम सब एक होकर काम करें। हमारा यही मानना है। जब लोग अपने प्रेम का प्रदर्शन करें समाज में ऐसे तमाम अवसर आते रहेंगे। समाज के एकजुट होने की आवश्यकता है तभी समाज उन्नति कर सकेगा। इस मौके पर शिवनारायण जयसवाल मदनलाल जयसवाल संजय मनीष सतीश विकास बाबू रवि बाबू शिव कुमार ओम प्रकाश रमेश प्रिंस कुमार रंजीत ओमकारनाथ सुभाष चंद्र कृष्ण कुमार आलोक अनिल राम प्रकाश अजय जयसवाल सहित सैकड़ों जयसवाल समाज के लोग उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya