गोसाईगंज। कोतवाली गोसाईगंज अंतर्गत ग्राम पकरेला में बुधवार रात्रि लगभग 12 बजे आधा दर्जन से अधिक बाहर बांधे हुए बकरी चोरी कर वाहन पर लादकर चाकू की नोक पर फरार हुए। घटना गोसाईगंज कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सभा पकरेला के मुख्य मार्ग पर स्थित अब्दुल्लाह पुत्र हमीद की चार बकरी, एक खसी, सलाउद्दीन पुत्र अब्दुल लतीफ दो बकरी, शौकत अली पुत्र सलाम इदरीश एक बकरी, मुल्ला जमशेद की एक बकरी घर के बाहर बने हुए बकरी 4 से 5 लोग पिकअप वाहन पर सवार होकर आए और बकरी को उठाकर गाड़ी में लादकर ले जा रहे थे कि नैमूल निशा ने बकरी चोरों को देख लिया और कहा बकरी कहां लेकर जा रहा है तब तक एक आदमी ने चाकू निकालकर कर कहा कि आगे बढ़ी तो चाकू मार दूंगा जिससे भयभीत होकर महिला अपने दरवाजे को बंद कर अंदर चली गई चोर आराम से गाड़ी में बकरी लादकर फरार हो गए
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस मौके पर अभी तक नहीं पहुंची इसके पूर्व ग्राम पकरेला के पास 30 अक्टूबर को मुख्य मार्ग पर शिव कुमार वर्मा के किराने की दुकान से गेहूं, चावल, तेल, गैस लगभग 25000 रुपए का सामान आगे का सटर दरवाजा तोड़कर फरार हो गए इसी तरह 12 नवंबर को राम महर स्थित आधा दर्जन दुकानों के ताले आगे से तोड़कर चोरी हो गई जिसकी तहरीर थाने में दी गई लेकिन पुलिस मामले को अभी तक किसी मामले को दर्ज नहीं किया है। इससे लोगों में भय की भावना समा गई इस संबंध में कोतवाली प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बात बताया कि जांच चल रही है जल्दी ही इन बकरी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Check Also
स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
गोसाईंगंज। थाना महराजगंज इलाके में निर्माणाधीन बाईपास पर तीव्र रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार …