फैजाबाद। रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर निवासी संविदा लाइनमैन 40 वर्षीय धमेन्द्र कुमार पुत्र रामफेर लाइन ठीक करते समय 11 हजार बोल्ट विद्युत की चपेट में आकर झुलस गया। झुलसे लाइनमैन को विद्युत विभाग के कर्मचारी बसंतलाल ने शुक्रवार को प्रातः लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि लाइनमैन धर्मेन्द्र कुमार की हालत गम्भीर बनी हुई है।
करंट की चपेट में आ लाइनमैन झुलसा
2
previous post