मिल्कीपुर-फैजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार के आदेश एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में ग्राम मोहम्मदपुर के ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रूचि गुप्ता के निर्देश पर अमानीगंज विकास खण्ड का ग्राम सभा मोहम्मदपुर में भ्रमणशील रह कर मतदान स्थल का निरीक्षण करते हुए अवैध शराब निष्कर्षण व दुराचारियों की चेकिंग करने के साथ साथ एसओ खण्डासा अवनीश चैहान ने अबैध लहन को भी नष्ट करते हुए थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर राजेश दूबे व श्रवण कुमार निवासी मोहम्मद पुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
1
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail