“सतर्कता जागरूकता सप्ताह”
फैजाबाद। “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के अन्तर्गत फैजाबाद के अंतर्गत प्रधान डाकघर फैजाबाद में “भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ” विषय पर आधारित कार्टून एवं पोस्टर चित्रकला, निबन्ध तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सहायक अधीक्षक ए के सिंह ने किया। कार्टून एवं पोस्टर चित्रकला निबन्ध तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल, जे०बी० अकादमी, सनबीम विद्यालय, फैजाबाद पब्लिक स्कूल एवं उदया पब्लिक स्कूल मेथोडिष्ट गर्ल्स इन्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने भ्रष्टाचार के जड़ से उन्मूलन हेतु अपने विचारों को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उड़ेला। किसी छात्र ने रंगों के माध्यम से गाँधी जी तो किसी ने स्वामी विवेकानंद के मार्गदर्शन को अपनाने तो किसी ने आज के प्रधानमंत्री मोदी को माना अपना आदर्श अनेक अच्छे-अच्छे स्लोगन भी पोस्टर में प्रदर्शित करते हुए तथा निबन्ध में छात्रों ने भ्रष्टाचार के जड़ से उन्मूलन हेतु अपने विचारों को कलम के माध्यम से लिखा प्रतियोगिता में फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने शिरकत करते हुए कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं और देश का भविष्य हैं द्य इनके आचरण और शिक्षा पर अभिभावकों को बचपन से ही अच्छे संस्कारों को पालकर उनके भविष्य को संवारना ही उनका नैतिक कर्तव्य है। साथ ही साथ यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर कहीं न कहीं हमारे संस्कार एवं दैनिक कर्तव्यो के निर्वाहन न करना भी जिम्मेदार है इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बच्चों के आचरण और शिक्षा पर अभिभावकों को बचपन से ही अच्छे संस्कारों को पालकर उनके भविष्य को संवारना ही उनका नैतिक कर्तव्य है साथ ही साथ यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर कहीं न कहीं हमारे संस्कार एवं दैनिक कर्तव्यो के निर्वाहन न करना भी जिम्मेदार है द्य प्रतियोगिता के दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने वाद विवाद प्रतियोगिता का संचालन किया