फैजाबाद। भारतीय सिन्धु सभा ने राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली द्वारा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा की सिन्धी छात्र-छात्राओं को पुस्तकें वितरित की। रामनगर कालोनी स्थित संत गुल्लूराम दरबार में एक समारोह आयोजित कर 103 छात्र-छात्राओं को पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया वरियल दास नानवानी व पार्षद ओम प्रकाश अंदानी ने वितरित की। समारोह की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष सुमित माखेजा ने की व संचालन कपिल हासानी ने किया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया श्री नानवानी ने कहा कि सिन्धी भाषा, साहित्य, विकास व संस्कृति को बचाने के लिये राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के निदेशक डाॅ0 रवि प्रकाश टेकचंदानी व भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष सुमित माखेजा निरन्तर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाषा नहीं बची तो समाज की पहचान समाप्त हो जायेगी। उन्होंने सिन्ध प्रदेश की बात बताते हुए कहा कि अरबी लिपि ही हमारी असली पहचान है, देवनागरी मात्र एक साधन है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे सभा के अध्यक्ष सुमित माखेजा ने कहा कि समाज के छात्र-छात्राओं को सिन्धी भाषा पढ़ने लिखने के लिये सभा लगातार प्रयासरत है। समय-समय पर सभा सिन्धी भाषा व संस्कृति को बचाने के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि तीनों कोर्सों के लिये रामनगर कालोनी व गुरूनानकपुरा में 01 नवम्बर से कक्षायें प्रारम्भ हो चुकी हैं जो कि 30 जनवरी तक चलेंगी व 17 फरवरी को परीक्षा होगी। उक्त कक्षायें सिन्धी शिक्षक विवेक अमलानी, कपिल हासानी, गुंजा माखेजा, शुभम् खत्री, अंजली माखेजा, नीलम वरियानी, हर्षा हासानी द्वारा पढ़ाई जा रही हैं। इस मौके पर विकास आहूजा, संतोष रायचंदानी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Check Also
जीआरपी थाने का सीओ रेलवे ने किया निरीक्षण
-जुड़वाँ स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी अयोध्या। सीओ रेलवे लखनऊ ने रविवार को थाना …