अयोध्या। कस्तूरबा गांधी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन की सलाहकार प्रेम कुमारी गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद फैजाबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ निर्मल खत्री से मिलकर अपनी 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा! कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया मांग पत्र में केंद्रीय कर्मचारियों का दर्जा देते हुए स्थाई करण की मांग जब तविनंयमति करन नहीं किया जाता केंद्रीय शिक्षकों के समान वेतन एवं अन्य सुविधाएं की मांग, कर्मचारियों की 24 घंटे की अनवरत कार्य करने की बाध्यता समाप्त कर 6 से 8 घंटा सेवा लेने की मांग, देशभर के समस्त कस्तूरबा विद्यालयों मेंव्यवसता लागूकरने की मांग सामिल है! उक्त मांगों के संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ निर्मल खत्री ने कांग्रेसी शासन बनने पर उनके मांगों को केंद्रीय सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया आए हुए लोगों ने नारा लगाया भारतीय जनता पार्टी एक बार कांग्रेस सरकार बार-बार कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख लोगों में नवनीत कुमार गुप्ता अभय प्रताप सिंह किरण मौर्य मिथिलेश सिंह उषा गुप्ता जय प्रकाश यादव साहब दिन यादव शिवम गुप्ता आदि लोग थे।
Tags Ayodhya and Faizabad INCIndia कस्तूरबा गांधी वेलफेयर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …