The news is by your side.

श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज में कन्या पूजन संपन्न

-सामूहिक हवन और भंडारा 18 अप्रैल को

सेहावल। श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज में वसंतिक नवरात्रि की नवमी को कन्यापूजन किया गया। पूजन के दौरान कन्याओं को वस्त्र व आभूषण भेंट किए गए।

Advertisements

पंडित गिरजा प्रसाद मिश्र के मार्गदर्शन में हुए कन्या पूजन में श्री अध्यात्म शक्तिपीठ न्यास अध्यक्ष पंडित देव मित्र पांडेय, मुख्य अर्चक सुधीर कुमार पांडेय, सुमन स्वरूप, आशीष सिंह, सुनीता सिंह, अजीत प्रताप सिंह, श्याम जायसवाल, अभ्युदय प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस विशंभर दयाल शुक्ल, मुंबई के जय प्रकाश सिंह, विनोद सिंह, आलोक शुक्ल, मिथुन यादव, रमेश विश्वकर्मा सुरेश ने भाग लिया।

इससे पूर्व पीठ परिसर में स्थापित भगवती तारा, मां पीतांबरा, स्वामीजी महाराज, पीठ के संस्थापक गुरुदेव श्रीरामकृष्ण पांडेय आमिल समेत सभी देवी-देवताओं के विग्रहों की दतिया पीठ की परंपरा के अनुरूप विशेष पूजा अर्चना की गई। मुख्य अर्चक पांडेय ने बताया कि वासंतिक नवरात्र के समापन पर 18 अप्रैल को पूर्वाहन 11 बजे से सामूहिक हवन होगी। इसके उपरांत भंडारा आयोजित किया जाएगा। इसमें पीठ से जुड़े कई जिलों के साधक व श्रद्धालु भाग लेंगे।

Advertisements
इसे भी पढ़े  सपा प्रत्याशी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त : फिरोज़ खान गब्बर

Comments are closed.