in

श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज में कन्या पूजन संपन्न

-सामूहिक हवन और भंडारा 18 अप्रैल को

सेहावल। श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज में वसंतिक नवरात्रि की नवमी को कन्यापूजन किया गया। पूजन के दौरान कन्याओं को वस्त्र व आभूषण भेंट किए गए।

पंडित गिरजा प्रसाद मिश्र के मार्गदर्शन में हुए कन्या पूजन में श्री अध्यात्म शक्तिपीठ न्यास अध्यक्ष पंडित देव मित्र पांडेय, मुख्य अर्चक सुधीर कुमार पांडेय, सुमन स्वरूप, आशीष सिंह, सुनीता सिंह, अजीत प्रताप सिंह, श्याम जायसवाल, अभ्युदय प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस विशंभर दयाल शुक्ल, मुंबई के जय प्रकाश सिंह, विनोद सिंह, आलोक शुक्ल, मिथुन यादव, रमेश विश्वकर्मा सुरेश ने भाग लिया।

इससे पूर्व पीठ परिसर में स्थापित भगवती तारा, मां पीतांबरा, स्वामीजी महाराज, पीठ के संस्थापक गुरुदेव श्रीरामकृष्ण पांडेय आमिल समेत सभी देवी-देवताओं के विग्रहों की दतिया पीठ की परंपरा के अनुरूप विशेष पूजा अर्चना की गई। मुख्य अर्चक पांडेय ने बताया कि वासंतिक नवरात्र के समापन पर 18 अप्रैल को पूर्वाहन 11 बजे से सामूहिक हवन होगी। इसके उपरांत भंडारा आयोजित किया जाएगा। इसमें पीठ से जुड़े कई जिलों के साधक व श्रद्धालु भाग लेंगे।

इसे भी पढ़े  दोहरे हत्याकाण्ड में दोषसिद्ध दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालित : गौरव सक्सेना

अयोध्या में पहली बार 4डी मंदिर से “लक्ष्मी-नारायण“ के दर्शन का अवसर