रूदौली। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर 17 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र रुदौली में कमल संदेश बाइक रैली निकाली गयी। इसका शुभारंभ भगत नगर चौराहे पर सुबह 11 बजे हुआ । जहां नगर व गांव के बूथ समितियों के अध्यक्ष और सदस्य अपनी बाइक के साथ एकत्र हुये वहां से दिन में 11 बजे रैली को रवाना किया गया इस रैली के माध्यम से लोगों को पार्टी की नीतियों, विचारों तथा शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया । ज्ञात हो कि रैली भगत नगर से रुदौली होते हुए भेलसर स्थिति खंड विकास रुदौली पर जाकर समाप्त हुई । जहां नगर व गांव के बूथ समितियों के अध्यक्ष और सदस्य अपनी बाइक के साथ एकत्र हुए। कार्यक्रम के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी अयोध्या राम प्रकाश यादव रहे ।
इस रैली में प्रमुख रूप से विधायक रामचंद्र यादव , विधानसभा संयोजक पूर्व चेयरमैन अशोक कसौधन , सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडे , ब्लाक प्रमुख मवई राजीव तिवारी , राष्ट्रीय परिषद सदस्य रघुनंदन चौरसिया ,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह ,नगर अध्यक्ष शिवराम यज्ञसैनी सहित मंडल अध्यक्ष अमरनाथ लोधी , निर्मल शर्मा , वीरेंद्र राय , महामंत्री विजय शंकर शुक्ला , विस्तारक रंजीत श्रीवास्तव , वीरेंद्र शर्मा , राम नरेश विश्कर्मा , राज कुमार सोनकर , अनिल विश्कर्मा , सभासद आशीष वैश्य , कुलदीप सोनकर , राज किशोर सिंह , दिव्यांश सिंह , अरुण कौशल , महंत सच्चिदानंद , नजमुल हसन , शोहराब के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ।
Check Also
मरीजों को फल वितरित कर मनाया समाजसेवी विनोद सिंह का जन्मदिन
रुदौली। प्रख्यात समाजसेवी विनोद सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनकी टीम में शामिल लोगों …