फैजाबाद। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइस पर फार्ब्स इण्टर कालेज में जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। इस मौके पर तकरीर हुई तथा नातिया कौव्वाली का मुकाबला हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि मोईनुद्दीन अशरफी ने कहा कि मोहम्मद साहब के बताये हुए रास्ते पर चलें और दीनी व दुनियावी शिक्षा हांसिल करें। इस मौके पर नातिया मुकाबले में 13 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें खुशनुमा बानो अव्वल रहीं। दूसरा स्थान फिरदौस जहां व तीसरा स्थान शगुन कुमारी ने प्राप्त किया। 14 छात्रों ने भी प्रतिभाग किया मोहम्मद फहीम पहले, मो. फैज दूसरे और मो. आमिर तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य रियाल अहमद ने बताया कि छात्र-छात्राओं के तमाम अंजुमनों की भागीदारी रही जिन्हें पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं का तकरीर मुकाबला भी हुआ जिसमें बुशरा फातिमा अव्वल रहीं। विद्यालय के प्रबंधक सैय्यद निजाम अशरफ ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को ट्राफी प्रदान किया। संचालन हाफिज मुजफ्फर सफी ने किया।
Check Also
जीआरपी थाने का सीओ रेलवे ने किया निरीक्षण
-जुड़वाँ स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी अयोध्या। सीओ रेलवे लखनऊ ने रविवार को थाना …