तीन विद्यालय कराये गये बन्द एक को मिली नोटिस
सोहावल-फैजाबाद। खण्ड शिक्षा क्षेत्र सोहावल में गैर पंजीकृत और गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के खिलाफ जांच अभियान फिर शुरू कर दिया गया है। पहले दिन जांच अधिकारियों ने 3 विद्यालय बन्द करा दिये। जबकि 1 विद्यालय को कारण बताओ नोटिस दी है।
बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा, नायब तहसीलदार पैगाम हैदर, पुलिस उप-निरीक्षक जितेंद्र गुप्ता सहित बनायी गयी जांच टीम ने 4 विद्यालयों को देखा। मौके पर पंजीयन व मान्यता न मिलने पर फ्यूचर पब्लिक स्कूल सोहावल चैराहा, एस डी एम पब्लिक स्कूल खेमकरनपुर, गौतम बुद्ध पूर्व माध्यमिक विद्यालय साल्हेपुर निमैचा को अमान्य पाया और बन्द करा दिया। जबकि संजय गांधी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय संजयगंज को कारण बताओ नोटिस दी है। नायब तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि बन्द कराये गये विद्यालय खुले पाये गये तो एफआईआर सहित कड़ी कार्यवाही होगी।