रीचेक उत्तर पुस्तिकाओं को सार्वजनिक करने की मांग
विवि के सामने छात्रों का बेमियादी अनशन जारी
फैजाबाद। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विवि के बीएससी तृतीय वर्ष के 80 फीसदी छात्रों के अनुत्तीर्ण होने के बाद आन्दोलित छात्रों के दबाव में विवि प्रशासन ने उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्न मूल्यांकन सशुल्क शुरू कर दिया है। इधर बेमियादी अनशन पर बैठे छात्र-छात्राओं ने रीचेक उत्तर पुस्तिकाओं को सार्वजनिक करने की मांग करना शुरू कर दिया है।
आन्दोलित छात्रों की मांग है कि सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निःशुल्क कराया जाय तथा जो छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से देखना चाहें उन्हें दिखलाने की व्यवस्था की जाय। छात्रों का यह भी कहना है कि जब वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही नहीं किया गया तो बैक पेपर से हुई परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का सही मूल्यांकन होगा इसकी क्या गारंटी उनकी मांग है कि बीएससी तृतीय वर्ष और परास्नातक प्रथम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाएं आॅनलाइन निःशुल्क प्रदर्शित की जायें। बताते चलें कि आन्दोलित छात्रों अनशन बीते 22 दिनों से चल रहा है। धरना स्थल पर हुई सभा को सम्बोधित करने वालों में मीनाक्षी उपाधय, विवेक मिश्रा, मो. नसीर, अमर सोनी, संतोष आदि शामिल रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.