in

बिजली बकाएदारों को योजना की जानकारी देकर पंजीकरण कराने के निर्देश

-80 लोगो ने ओटीएस में कराया पंजीकरण, 5 लाख से अधिक की हुई राजस्व वसूली

मिल्कीपुर । मध्यांचल विद्युत वितरण निगम अयोध्या के चीफ इंजीनियर हरीश बंसल ने मिल्कीपुर खंड क्षेत्र के पलिया में लगे ओटीएस कैंप का औचक निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की। टीम द्वारा ब्याज छूट की जानकारी देते हुए पंजीकरण कराने की अपील की गई। ऑन लाइन पंजीकरण कर रसीद दी गई। अधीनस्थ इंजीनियरों से प्रगति पूछी और निर्देशित किया कि पंजीकरण संख्या बढ़ाई जाए। लोगों को ओटीएस की जानकारी देने में तेजी लाई जाए।

मिल्कीपुर के अधिशाषी अभियंता सत्य नारायण ने बताया कि मिल्कीपुर खंड में मंगलवार को 80 लोगो ने ओटीएस में पंजीकरण कराया है वही 5 लाख से अधिक की राजस्व वसूली की गई है कैंप में एसडीओ अमित कुमार,अवर अभियन्ता राम चरित्र आदि इंजीनियर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कांग्रेसियों ने मनाई देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती

बाइक सवार ने साइकिल सवार अधेड़ को मारी टक्कर, मौत