रुदौली। बीते दो महीने से जिंदगी की जंग लड़ रहे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के भाई हरिश्चंद्र यादव की सांसे आखिरकार शुक्रवार को हमेशा के लिए थम गई। वह दुनिया को अलविदा कह गये। दरअसल उनकी आंत में संक्रमण फैल गया था। पहली शारदीय नवरात्र से ही उनका इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा था। अब तक की विशेषज्ञों की स्पेशल टीम ने तीन बार आपरेशन किया। बावजूद संक्रमण रुक न सका। शुक्रवार की शाम उनका पीजीआई में ही निधन हो गया। खबर पर पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जो भी सुन रहा है, सीधे लखनऊ की ओर रवाना हो रहा है। उधर लखनऊ से हरिश्चंद्र यादव के पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव मिल्कीपुर क्षेत्र के घटौली के लिए तैयारी हो रही है। अन्तिम सस्कार 24 नवम्बर को अयोध्या में होगा।
Check Also
पुलिस मुठभेड़ में किशोरी से दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती मिल्कीपुर। खण्डासा …